Bihar: ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लाखों के गहने की लूट, स्टाफ को भी मारी गोली, हालत नाजुक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

बेगूसराय. बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मामला बेगूसराय से जुड़ा है जहां दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को भी गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना नगर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स की है. बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद अपराधी आए और रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुस गये. दुकान में घुसते ही लुटेरे हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिये इस दौरान अंदर में एक कर्मी मनीष कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. आधे घंटे तक बंधक बनाकर लुटेरे लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि मनीष कुमार नामक युवक को गोली लगी है.

इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार, डीएसपी अमित कुमार सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लूट कितने की हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 4 करोड़ से अधिक के गहनों की लूट को अपराधियों ने अंजाम दिया है.

फिलहाल इस घटना के बाद पूरे स्वर्ण व्यवसाइयों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े एक चर्चित ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने घुसकर इस घटना को शहर के पॉश इलाके में अंजाम दिया है जो कि कहीं ना कहीं पुलिस पर बहुत बड़ा सवाल है. इस घटना के बाद सभी व्यवसाइयों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार घटना के बाद जो दुकानदार हैं उन्होंने अभी तक आवेदन नहीं दिया है और उनके आवेदन देने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने की लूट हुई है। फिलहाल एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जो सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं और जो दुकान में कैमरे लगे हुए हैं उनको खंगला जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि जल्दी अपराधियों की शिनाख्त भी कर ले कर ली जाएगी और उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी

Tags: Begusarai news, Bihar News, Crime In Bihar, Crime News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स