बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल को उसकी प्रेमिका ने कथित तौर पर आग लगा दी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घायल पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है.
मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है और वह एक होमगार्ड रानी के साथ रिश्ते में था. दोनों बेंगलुरु के बसवनगुड़ी पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. हाल ही में, रानी संजय से दूर रहने लगी. संजय ने कथित तौर पर उसकी किसी अन्य व्यक्ति के साथ चैट और कॉल देख ली,
दोनों के बीच हुई बहस के बाद डाल लिया पेट्रोल
बुधवार को जब संजय रानी को मनाने उसके पास गए तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई. हाथ में पेट्रोल लेकर संजय ने धमकी दी कि अगर उसने सुलह करने से इनकार किया तो वह खुद को आग लगा लेगा. फिर उसने खुद पर पेट्रोल डाल भी लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में क्लब मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लोहे की रॉड से किया हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रानी ने जला दी माचिस
उसी समय रानी ने माचिस जला कर आग लगा दी. बाद में स्थिति गंभीर होते देख रानी ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और संजय को बाइक पर विक्टोरिया अस्पताल ले गई. लेकिन संजय ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया.
मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच
संजय के परिवार का कहना है कि रानी ने जानबूझकर उसे आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, अपना खुद का परिवार होने के बावजूद, संजय रानी के साथ रिलेशनशिप में था. पुत्तेनहल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Bengaluru News, Bengaluru police, Home guard, Police constable
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 14:55 IST