B.Tech के बाद भी जॉब नहीं लगी इसलिए ऐसा कर रहे आंटी, जाते-जाते मजबूरी बता गए डकैत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

बेगूसराय. बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय जिला से जुड़ा है जहां बड़ी घटना को अंजाम देते हुए डकैतों ने दो घरों में भीषण डकैती की है. इसमें एक घर व्यवसायी जबकि दूसरा इंजीनियर का शामिल है. खास बात ये है कि घर में डाका डालने वाले डकैत जो कि युवा थे ने डकैत बनने का कारण भी बताया. दोनों ही घरों से डकैतों ने तकरीबन 20 लाख से अधिक के सामान, ज्वेलरी एवं नगद रुपए की डकैती की लेकिन घटना के बाद भागते हुए डकैतों की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा वास्तु विहार की है. पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि के करीब जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे तो अचानक छः से सात की संख्या में हथियारबंद डकैत घर में घुस गए. सभी ने पहले परिवार के लोगों को उठाया तथा गोदरेज एवं अन्य सामानों की चाबी लेने के बाद परिवार के सभी लोगों के हाथ पैर एवं मुंह को बंद दिया तथा घर में रखे सारे कीमती समान उठा लिए .

डकैतों के द्वारा घटना के दौरान लगातार जान से मारने की भी धमकी दी जा रही थी. पेशे से इंजीनियर आनंद ईश्वर ने बताया कि मध्य रात्रि के करीब डकैत घर में घुसे और डकैतों को देखकर जैसे ही आनंद ईश्वर ने चिल्लाने की कोशिश की तो डकैतों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो घायल भी हो गए. बाद में डकैतों ने हाथ पैर बांधकर पूरी घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित सुषमा देवी ने बताया कि सभी यंग लड़के थे और डकैती के साथ-साथ बता रहे थे कि आईआईटी और इंजीनियरिंग करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो हम लोग डकैती के पेशे में उतर गए हैं तथा अब अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की है तथा पुलिस के द्वारा जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं.

Tags: Begusarai Crime News, Bihar News, Crime In Bihar, Crime News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स