नई दिल्ली. कमाने के साथ जरूरी है उसे बचाना और उससे भी जरूरी है उसे बढ़ाना. पैसा बढ़ाने के लिए कई निवेश विकल्प हैं. इनमें से 2 पर हम आज चर्चा करेंगे. पहला है म्यूचुअल फंड. जिसके बारे में अधिकांश लोग जानते होंगे, जो नहीं जानते वह जान जाएंगे. दूसरा है ETF. यह क्या होता है, म्यूचुअल फंड से कैसे अलग होता है और दोनों में से ज्यादा फायदा कहां है आज हम आपको इस बारे में बताएंगे.
