हाइलाइट्स
दिशा इंडिया के शेयरों ने 1 साल में दिया 88 फीसदी का रिटर्न.
कंपनी के एक शेयर की कीमत 14900 रुपये से अधिक है.
दिशा इंडिया 2003 से डिविडेंड बांट रही है.
नई दिल्ली. इस हफ्ते शेयर बाजार के निवेशकों के पास पैसा कमाने का एक बेहद शानदार मौका है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली दिशा इंडिया हर शेयर पर 1000 फीसदी का डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यु 10 रुपये है जिस पर 1000 परसेंट का डिविडेंड मिलेगा. इसका मतलब है कि प्रति शेयर 100 रुपये एक्सट्रा निवेशकों को दिए जाएगा.
इसके लिए निवेशकों को एक्स-डिवडेंड डेट से पहले निवेश करना होगा. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 16 फरवरी को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है. इसका मतलब है कि 15 को यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. इस दिन से पहले शेयर में पैसे लगाने वाले को ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा. जो निवेशक दिशा इंडिया के डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं वह 14 फरवरी तक इसमें निवेश कर सकते हैं.
2003 से डिविडेंड
कंपनी 2003 से अपने निवेशकों डिविडेंड दे रही है. पिछले साल भी 100 रुपये का अंतरिम और 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था. इस बार के डिविडेंड का भुगतान मार्च में 6 तारीख तक किया जा सकता है. बता दें कि कंपनी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.50 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है. यह सालाना आधार पर पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 185 फीसदी अधिक है. सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 50.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले 5 सालों का प्रदर्शन
कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इसके एक शेयर की कीमत 14900 रुपये है. एक साल में यह शेयर 88 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 1 महीने में इसमें 1 फीसदी से भी कम की गिरावट है. शुक्रवार को यह शेयर 0.63 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था.
क्या करती है कंपनी?
दिसा इंडिया की स्थापना 1984 में हुई थी. यह इंडस्टिय सॉल्यूशन व मशीनरी प्रोवाइड करती है. इसका प्राइम फोकस एल्युमीनियमऔर आयरन इंडस्ट्री है. कंपनी का फाउंड्री व शॉट ब्लास्टिग उपकरण इन इंडस्ट्रीज को उपलब्ध कराती है. दिसा इंडिया में 74 फीसदी हिस्सेदारी डेनमार्क की दिसा होल्डिंग की है. बाकी शेयर खुदरा मार्केट में उपलब्ध हैं. यह कंपनी केवल बीएसई पर ही लिस्टेड है. दिसा इंडिया का मुख्यालय बेंगलुरु में है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: BSE, Business news in hindi, Earn money, Share market, Stocks
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 11:23 IST