हाइलाइट्स
पिछले दस सत्रों से बढ़त के साथ बंद हुआ है यह शेयर.
पिछले तीन महीनों में ही यह स्टॉक 91 फीसदी उछल चुका है.
आगे भी इस शेयर में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
नई दिल्ली. रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर (RVNL Share) रॉकेट बना हुआ है. आज लगातार दूसरे दिन इस शेयर ने अपर सर्किट हिट किया. आज यानी शनिवार, 20 जनवरी को यह मल्टीबैगर शेयर 10 फीसदी के नए 52-वीक हाई 320.35 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह शेयर 291.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज यह तेजी के साथ 302 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ देर बाद ही इसमें अपर सर्किट लग गया.
पिछले कई दिनों से रेलवे स्टॉक्स में ये तेजी देखने को मिल रही है. सरकार द्वारा रेलवे परियोजनाओं पर फोकस बढ़ाने से इन कंपनियों को आगे नए मौके मिलने की पूरी उम्मीद दिख रही है इसलिए निवेशकों का भी इन स्टॉक्स पर भरोसा बना हुआ और वो जमकर रेलवे स्टॉक्स खरीद कर रहे हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही आरवीएनएल स्टॉक में तेजी बनी हुई है. इस महीने अब तक यह स्टॉक 76 फीसदी बढ़ चुका है. स्टॉक में लगातार 10 सत्रों से तेजी जारी है.
ये भी पढ़ें- क्या डीमैट अकाउंट खुलवाकर शेयर खरीद-बेच सकता है एक बच्चा? जानिए क्या है नियम
सालभर में 317 फीसदी मुनाफा
रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल शेयर ने एक साल में निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है. इस अवधि में यह मल्टीबैगर स्टॉक 317 फीसदी चढ चुका है. इसका मतलब है कि अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने आरवीएनएल शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो उसके निवेश का मूल्य 420,223 रुपये हो चुका है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 86 फीसदी की तेजी आई है तो तीन महीने में यह स्टॉक 91 फीसदी उछल चुका है. तीन साल में यह शेयर 936 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को दे चुका है.
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
रेलवे स्टॉक्स में तेजी की मुख्य वजह सरकार के द्वारा रेलवे इंफ्रा पर दिया जा रहा फोकस है. दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सीएनबीसी टीवी 18 के साथ बातचीत में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल भारत में 5200 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण किया गया है. उन्होने कहा कि अब सरकार हर दिन 15 किलोमीटर ट्रैक बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है. रेलवे के 2.4 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान में से अब तक 77 फीसदी खर्च किया जा चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 18:05 IST