नई दिल्ली. जब भी सेविंग्स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, अपनी स्थापना के 113 साल पूरे कर चुके पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.5 फीसदी से 7 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने वरिष्ठ नागरिकों ग्राहकों को 4 फीसदी से 7.50 फीसदी का ब्याज देगा.
10 जनवरी से लागू हो चुकी हैं नई ब्याज दरें
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने जनरल कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज देगा जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी का ब्याज देगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 10 जनवरी, 2024 से लागू हो चुकी हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एफडी दरें
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर अपने आम ग्राहकों को 3.5 फीसदी, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी, 46 दिन से 59 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी जबकि 60 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी का ब्याज देगा. दूसरी ओर बैंक 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी और 180 से 270 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा. 271-364 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर बैंक अब 6.25 फीसदी रिटर्न की गारंटी दे रहा है.
2 से 3 साल के बीच की जमा पर सबसे ज्यादा ब्याज
1 साल से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब 6.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. बैंक अब 2 से 3 साल के बीच की जमा पर 7.00 फीसदी और 3 से 5 साल से कम की जमा पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. 5 साल से 10 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 07:04 IST