हाइलाइट्स
हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट
खराब मौसम के कारण शिंकूला टॉप में फंसी टैम्पो ट्रेवलर
लाहौल घाटी में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना
प्रेम लाल.
शिमला/लाहौल-स्पीति. लाहौल घाटी में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. लाहौल घाटी में शनिवार से ही मौसम में बदलाव आने शुरू हो गए थे. उसके बाद मौसम बिगड़ता चला गया. मौसम में आए इस बदलाव के कारण बारालाचा, सप्तऋषि, गौशाल, कुजंम जोत और रोहतांग दर्रे में बर्फबारी हो रही है. वहीं घाटी के नीचले इलाकों में रुक रुककर बारिश का दौर चल रहा है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण तापमान में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम में बदलाव को देखते हुए लोगों ने सर्दियों के लिए राशन, लकड़ी तथा रोजमर्रा की आवश्यक चीजों का भंडारण करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग करीब छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद अब खेती बाड़ी से फ्री हो चुके हैं. उसके बाद वे अब सर्दियों से निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं. हालंकि घाटी के पटटन और गाहर घाटी में सेब तुड़ान का कार्य अभी जोरों से चल रहा है. लेकिन मौसम के बदलाव के कारण बागवानों को अपने सेब मंडी तक पहुंचाने की चिंता सताने लगी है.
बारालाचा दर्रा और शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही रोकी
मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने आगामी तीन दिनों तक मौसम खराब रहने और बारिश तथा बर्फबारी की संभावना जताई है. इससे घाटी के लोगों की चिंता और बढ़ गई है. बारालाचा दर्रा और शिंकुला दर्रे में बर्फबारी के कारण वहां वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शिंकूला टॉप में फंसी टैम्पो ट्रेवलर, पुलिस ने निकाला
मौसम के पलटी खाने के बाद शनिवार रात को जांस्कर से दारचा जा रहा एक टैम्पो ट्रेवलर वाहन शिंकूला टॉप में फंस गया था. उसमें चालक समेत 15 सवारियां भरी थी. बाद में दारचा चेक पोस्ट के पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उनको वहां से निकाला और सुरक्षित दारचा पहुंचाया. बहरहाल मौसम की बिगड़ी चाल ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है.
.
Tags: Himachal pradesh news, IMD alert, Snowfall in Himachal, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 18:33 IST