हाइलाइट्स
चित्तौड़गढ के रावतभाटा का है मामला
आरोपी पति की हालत बनी हुई है गंभीर
पत्नी एक साल पहले भागी थी और फिर वापस लौट आई थी
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला. बाद में उसने खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. वह जहर खाकर थाने पहुंच गया. उसके बाद पुलिसवालों ने उसे बचा लिया. आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी करीब एक साल पहले किसी पराए मर्द के साथ भाग गई थी. उसके बाद से वह उससे नाराज चल रहा था.
रावतभाटा थाना पुलिस ने बताया कि बाड़ोलिया गांव निवासी मथुरा चारण शनिवार सुबह रावतभाटा थाने पहुंचा. मथुरा ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. उसका शव घर पर पड़ा. उसके बाद उसने स्वयं भी जहर खा लिया है. यह बात सुनते ही पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस सबसे पहले उसे लेकर अस्पताल पहुंची. वहां मथुरा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गला दबाकर की गई है हत्या
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत और थानाधिकारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. वहां मथुरा चारण की पत्नी ललिता का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि ललिता की हत्या गला दबाकर की गई है. पूछताछ में सामने आया कि मथुरा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसे लेकर दोनों में विवाद भी रहता था.
दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ललिता एक साल पहले किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर से भाग गई थी. लेकिन फिर वह वापस आ गई थी. उसके बाद से दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका के तीन बच्चे हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Chittorgarh news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 19:11 IST