Shocking : पत्नी और नवजात बच्ची की मौत हुई तो पति ने कर दी पड़ोसन की हत्या, 18 दिन बाद मिला कंकाल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अलीराजपुर. आलीराजपुर जिले में एक महिला अंधविश्वास की भेंट चढ़ गई.  महिला को डायन बताकर उसकी हत्या कर दी गई. मामला अलीराजपुर जिले के  कठ्ठिवाड़ा थाना क्षेत्र का है. मृतक महिला का नाम दुलीबाई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा थाने के  घूट गांव में दुलीबाई नाम की महिला अपने भाई के यहां आई थी. लेकिन यहां से 23 सितंबर को वो लापता हो गयी. काफी तलाश करने के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. पुलिस और परिवार तब से उसकी तलाश कर रहे थे. अब 18 दिन बाद दुलीबाई का कंकाल जंगल में मिला. महिला के कपड़ों से दुलीबाई होने की पुष्टि हुई है.

जंगल में चट्टान के नीचे मिला शव
एसपी राजेश व्यास ने बताया  पनियाला गांव की रहने वाली दुलीबाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट कट्ठीवाड़ा थाने में परिवार ने दर्ज करवायी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक दुलीबाई के भाई के पड़ोसी नासिर पर हुआ. शंका के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सच उगल दिया. नासिर ने बताया कि उसने दुलीबाई को गला दबाकर मार दिया और शव जंगल में गाड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Priyanka Gandh MP Visit : आदिवासियों के बीच भावुक हुईं प्रियंका, दादी इंदिरा गांधी को बार बार किया याद

टोना-टोटका का शक
मसला ये था कि नासिर के यहां जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. इसमें एक लड़का और एक लड़की थी. लेकिन जन्म के बाद लड़की की मौत हो गई. उसके बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. नासिर को शक हुआ कि दुली बाई ने कोई जादू टोना किया इसलिए उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गयी है. बस इसी शक में उसने दुली बाई को गला दबाकर मार दिया और शव  जंगल में ले जाकर दफना दिया.

Shocking : पत्नी और नवजात बच्ची की मौत हुई तो पति ने कर दी पड़ोसन की हत्या, 18 दिन बाद मिला कंकाल

जंगल में चट्टान के नीचे मिला कंकाल
आरोपी नासिर की निशान देही पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने उसके बताए स्थान पर जंगल में जाकर चट्टानों के नीचे खुदाई की त तो वहां दुलीबाई का कंकाल मिला. कंकाल पर पड़े कपड़ों से परिवारवालों ने उसकी शिनाख्त की. हालांकि अभी फॉरेंसिक जांच जारी है. पुलिस ने आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Alirajpur news, Butal murder, Jhabua news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स