हाइलाइट्स
इन्फीबीम फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करती है.
इस कंपनी का मार्केट कैप 5400 करोड़ रुपये है.
कंपनी का कारोबार भारत के साथ विदेश में भी फैला है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए निवेशकों को हमेशा एक ऐसे स्टॉक की तलाश रहती है जो सस्ते में मिल जाए लेकिन रिटर्न उसका जोरदार हो. ऐसा ही एक स्टॉक है इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues Share Price) यह शेयर पिछले 1 महीने से रॉकेट बना हुआ है. इसके निवेशक 1 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमा चुके हैं. अभी यह शेयर 22 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो इन्फीबीम एवेन्यूज से निवेशकों को वैसा ही रिटर्न आगे मिलता रह सकता है जैसा रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही कंपनी सुजलॉन एनर्जी से मिला है. इसके शेयरों ने 1 साल में 50 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में यह शेयर 13 रुपये पर मिल रहा था. वहीं, मंगलवार को इसने अपना 52 हफ्तों का हाई 22.78 टच कर लिया.
मिड कैप शेयर
इन्फीबीम एवेन्यूज का मार्केट कैप 5485 करोड़ रुपये का है. यह एक मिड कैप स्टॉक है. ऐसे स्टॉक्स आमतौर पर रिटर्न और सुरक्षा दोनों के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं. यह कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज है. कंपनी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म, डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन और लैंडिंग सॉल्यूशन के साथ कई तरह के वित्तीय कारोबार करती है. इसका बिजनेस केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी फैला है. यह खाड़ी देशों से लेकर यूएस तक अपनी सेवाएं देती है. इन्फीबीम ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर भी दे रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर निवेशक सस्ते में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो इस पर नजर रख सकते हैं.
कंपनी के वित्तीय आंकड़े
इन्फीबीम जून तिमाही में 745 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है. जो कंपनी द्वारा किसी भी तिमाही के लिए जेनेरेटड रेवेन्यू में सर्वाधिक है. हालांकि, इसका मुनाफा पिछली तिमाही के 38 करोड़ के मुकाबले घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Earn money, How to earn money, Multibagger stock 2021, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 09:05 IST