हाइलाइट्स
पितृ पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध करना बेहद जरूरी है.
नाराज पितरों के श्राप से पितृ दोष लगता है, जिससे व्यक्ति का जीवन अशांत हो जाता है.
Sarva Pitru Amavasya Ke Upay: पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने और उनकी तृप्ति के लिए अच्छा मौका होता है. पितर आपके नाराज हैं तो उनको खुश करने के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि करना बेहद जरूरी होता है. नाराज पितरों के श्राप से पितृ दोष लगता है, जिसके कारण व्यक्ति का जीवन अशांत हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पितरों की नाराजगी केवल परिवार पर ही नहीं, बल्कि कई पीढ़ियों तक नुकसान पहुंचाती है. घर में कलह होती है, धन हानि होती है, तरक्की रुक जाती है और बीमारियां पीछा नहीं छोड़ती हैं. वहीं, यदि पूर्वज प्रसन्न हो जाएं तो कई पीढ़ियां तर जाती हैं और घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में यदि आप भी पितरों का आशीर्वाद चाहते हैं तो सर्व पितृ अमावस्या पर काले तिल का उपाय जरूर करना चाहिए. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं पितृ दोष निवारण के उपाय.
क्यों खास है सर्व पितृ अमावस्या
सर्व पितृ अमावस्या इस साल 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को है. इस दिन शनिवार होने से पितृ दोष और शनि दोष दोनों से निजात पाने का खास संयोग बना है. शनिवार को पितृ अमावस्या के दिन काले तिल के कुछ उपाय करने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. साथ ही इन उपायों को करने से पितरों का आशीर्वाद भी मिल जाएगा.
सर्व पितृ अमावस्या पर काले तिल के 4 आसान उपाय
यम होंगे प्रसन्न: सर्व पितृ अमावस्या पर नाराज पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं. इनमें काले तिल से जुड़े उपाय चमत्कारी होते हैं. ऐसे में पितृ पक्ष के समय में जब आप पितरों को तर्पण दें तो जल में काला तिल जरूर मिला लें. ऐसा करने से पितर खुश होते हैं, क्योंकि काला तिल यमराज को प्रिय है. जो पितर यम लोक में कष्ट भोगते हैं, उनको इससे राहत मिलती है. इससे खुश होकर पितर आशीर्वाद देते हैं और दोषों से मुक्त करते हैं.
सूर्य देव होंगे खुश: पितृ पक्ष में सूर्य देव अर्ध्य देना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने से कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है. दोषों से मुक्ति पाने के लिए सर्व पितृ अमावस्या बेहद खास होती है. दरअसल, अर्यमा को पितरों का देव कहा जाता है. ऐसे में अर्यमा की पूजा करके उनको काला तिल अर्पित करें. ऐसा करने से पितर खुश होते हैं. वंश को देव अर्यमा और पितर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न: सर्व पितृ अमावस्या पर इंदिरा एकादशी व्रत पितरों के लिए खास माना जाता है. इस दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा होती है. ऐसे में श्रीहरि को काला तिल अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. दरअसल, तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु से हुई है. इसलिए तिल अर्पण के बाद विधिपूर्वक व्रत करें. इससे भगवान विष्णु और पितर दोनों ही प्रसन्न होंगे. साथ ही पितरों को वैकुंठ की प्राप्ति होती है.
त्रिग्रही दोष होंगे शांत: पितृ पक्ष के समय आप पूजा में काले तिल का उपयोग करते हैं तो कुंडली से त्रिग्रही दोष शांत होते हैं. ऐसे में यदि आप सर्व पितृ अमावस्या पर काले तिल का उपाय करेंगे तो राहु, केतु और शनि ये तीनों ग्रह शांत होंगे. इसके अलावा इनका जीवन पर दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 02:42 IST