नई दिल्ली. अपने हर छोटे छोटे काम चाहे आपको बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना हो या मृत्युपत्र, प्रॉपर्टी टैक्स भरना हो या पशुओं का रजिस्ट्रेशन, हर काम के लिए लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब देहरादून नगर निगम (Nagar Nigam Dehradun) ने एक ऐप बनाया है.
इस ऐप के माध्यम से अब आम नागरिक नगर निगम की हर सेवा का लाभ एक क्लिक पर ले सकते हैं. ये ऐप नगर निगम और जनता के बीच एक सेतु का काम करेगा जिससे नगर निगम देहरादून की विभिन्न सेवाओं का लाभ अब मोबाइल ऐप के माध्यम से मिलेगा. ऐप में हाउस टैक्स जमा करवाने से लेकर शिकायतें एक क्लिक पर दर्ज कर सकेंगे. नगर निगम द्वारा तैयार करवाई गई ‘नगर निगम देहरादून कम्प्यूटर केंद्र’ ऐप को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च किया है.
नगर निगम की हर सेवा का लाभ एक क्लिक में
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि लोगों को निगम के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए ऐप तैयार किया है. ऐप के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने, म्यूटेशन, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों से संबंधित और अन्य शिकायत दर्ज करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, ट्रेड लाइसेंस, डॉग लाइसेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपनी शिकायतें सीधे नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं.
ऐप से की गई शिकायतों को देखेंगे वरिष्ठ अधिकारी
ऎप के माध्यम से शिकायत कंप्यूटर के साथ ही फोन से भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं ऐप के माध्यम से नगर निगम से संबंधित सफाई, लाइट, आवारा पशु, घर घर कूड़ा गाड़ी, नाली या सड़क संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही लोग अपने द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस भी आसानी से चेक कर सकते हैं. हालांकि ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के लिए नगर निगम के किसी वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
.
Tags: Mobile Application, Mobile apps
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 06:06 IST