नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ममता बनर्जी की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पुरानी झीलों और सड़कों को नया करके दिखाया. टीएमसी ने महात्मा गांधीजी के नाम पर बनी योजना में भी घोटाले किए हैं. भारत सरकार ने मनरेगा में यूपीए के समय 14 हजार करोड़ मिले तो अब 54 हजार करोड़ रूप मिले. उन्होंने कहा कि कोयला घोटाला, शारदा घोटाला, गो तस्करी घोटाला टीएमसी की सरकार में एक के बाद एक घोटाला आमने आए. ध्यान भटकाने के लिए, जो खुद गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हैं, हवाई जहाज से दिल्ली आए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल योजनाओं को पूरा करने में सबसे पीछे है. कट मनी का पैसा कहां जा रहा था. देश जवाब जानना चाहता है कि आपने करप्ट अधिकारी, नेता और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नही की. ममता जी जवाब दीजिए. ममता ने भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों से पैसा वापस क्यों नही लिया और राज्य के खजाने से पैसा निकालकर जमा कर दिया.’ इससे पहले टीएमसी के नेता और सांसद आज गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली के राजघाट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार आवास योजना और अन्य केंद्रीय योजनाओं के लिए पश्चिम बंगाल को धन का वितरण नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें:- मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं…कौन है पुतिन की ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड? करियर छोड़ 17 साल से कर रही यह काम
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन उन्हें लीपापोती के लिए यहां (दिल्ली में) भेजा गया है. मैं इस बारे में विस्तार से बात करना चाहता हूं. 2019 में एक केंद्रीय टीम ने जांच की थी. टीम की इंवेस्टिगेशन से पता चला कि वहां भारी भ्रष्टाचार हुआ था. वहां मौजूदा कामों को नए कामों के तौर पर पेश किया गया. उन्होंने महात्मा गांधीजी के नाम पर बनी योजना में भी घोटाला किया.’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘उन्होंने पुरानी झीलों और सड़कों को नया दिखाया, जो पहले से ही बनी हुई थीं. ऐसे कई अवैध काम दिखाए गए. केंद्र ने राज्य से उचित कार्रवाई करने को कहा. उन्हें कहा गया कि कार्रवाई करें और जानकारी प्रदान करें. हमने मार्च 2019 में एक जांच रिपोर्ट दी. हमने एक व्यापक कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) मांगी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने उन गरीबों का पैसा हड़प लिया जो दैनिक आधार पर अपने परिवार के लिए काम करते थे. उन्होंने विभिन्न घोटालों में पैसा ले लिया और मनरेगा को भी नहीं छोड़ा.”
.
Tags: Anurag thakur, BJP, Gandhi Jayanti, TMC
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:37 IST