OnePlus Open: वनप्लस के फोल्डेबल फोन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. रिपोर्ट है कि वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन को 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. फोन की कुछ डिटेल भी काफी दिनों से सामने आ रही है, और अब फोन का लुक भी सामने आ गया है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन को भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के हाथ में देखा गया है. दरअसल पापराज़ी द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस ने एक फोल्डेबल फोन पकड़ा हुआ था. फोन के पीछे की तरफ एक सर्कुलर कैमरा कटआउट था, जो वनप्लस ओपन के पहले लीक हुए रेंडर की तरह लग रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरल भयानी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में ऐसा लग रहा है कि अनुष्का शर्मा जानबूझकर फोन को दिखा रही हैं, और फोन को खुलने में भी दिक्कत सी लग रही है.
वनप्लस ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है, जिसे संभवतः वनप्लस ओपन का नाम ही दिया जाएगा. ऐसी रिपोर्ट है कि इसकी रिलीज डेट 19 अक्टूबर को रखी जा सकती है.
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2SoC, 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में डुअल डिस्प्ले होने की बात कही गई है. इसका अंदर का डिस्प्ले 7.8 इंच का हो सकता है, और बाहर का डिस्प्ले 6.3-इंच का होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में इसके कैमरे के बारे में भी पता चला है, और मालूम हुआ है कि वनप्लस ओपन में ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लैस 50 मेगापिक्सल सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 48 मेगापिक्सल सेंसर और एक 32 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है.
.
Tags: Mobile Phone, Oneplus, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:31 IST