इस कंपनी ने 3 साल में 10 बार बांट दिया एक्स्ट्रा पैसा, शेयरों में तेजी से फायदा हुआ वो अलग, अभी क्या है स्थिति?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

डिविडेंड में कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त मुनाफा देती है.
यह शेयर की फेस वैल्यु के हिसाब से दिया जाता है.
डिविडेंड से कई बार निवेशक अपने घाटे की भरपाई करते हैं.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट तेज पैसा कमाने के कुछ सबसे आसान तरीकों में से एक है. एक आम निवेशक भी अगर थोड़ी समझदारी के साथ निवेश करे तो वह बेहद सहजता के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है. अगर आप टेक्निकल एनालिसिस में बहुत अच्छे हैं तो फिर क्या ही कहने. शेयर बाजार में अक्सर शेयरों की बढ़त-घटत को ही पैसा कमाने का जरिया समझा जाता है. लेकिन जो लोग यहां के मझे हुए खिलाड़ी हैं वह जानते हैं कि डिविडेंड एक और तरीका है जिससे यहां अच्छा पैसा कमाया जाता है.

कई दफा तो निवेशक अपना छोटे-मोटे घाटे की भरपाई डिविडेंड से ही कर लेते हैं. यह कंपनी द्वारा हर शेयर पर अपने निवेशकों को दिया गया अतिरिक्त पैसा होता है. कंपनियां इसे साल में कितनी बार भी दे सकती हैं और कई बार सालों तक एक बार भी डिविडेंड नहीं दिया जाता है. आज हम जिस कंपनी की बात करेंगे उसने डिविडेंड दे देकर ही अपने निवेशकों की झोली भर दी है. प्रेमको ग्लोबल ने पिछले 3 साल में 10 बार डिविडेंड दिया है. केवल 2 साल के अंदर 8 बार और इस साल अब तक 2 बार डिविडेंड दे चुकी है.

ये भी पढ़ें- टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे लोग हो जाएं सतर्क, एक मेसेज से खाली हो जाएगा खाता, सरकार की ओर से चेतावनी जारी

कितना मिला डिविडेंड
कंपनी ने 2021 में 4 बार डिविडेंड दिया था. उस साल एक बार में सर्वाधिक 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को मिला था. इसके बाद 2022 में फरवरी, जुलाई, अगस्त और नवंबर में डिविडेंड दिया गया. इनमें से सबसे ज्यादा डिविडेंड 5 रुपये प्रति शेयर का रहा. 2023 में कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड अपने शेयरधारकों को दिया है. अब एक बार फिर कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

शेयरों की स्थिति
कंपनी के शेयरो की बात करें तो छोटी अवधि में इसने अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न ही दिया है. 1 साल में यह शेयर 11 फीसदी गिरा है. जबकि पिछले 3 साल की बात करें तो इस शेयर ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. हाल में भी यह शेयर ठीक-ठाक प्रदर्शन करता दिख रहा है. पिछले 3 महीने में यह शेयर 14 फीसदी और 1 हफ्ते में 5 फीसदी बढ़ा है.

क्या काम करती है कंपनी?
इस कंपनी की स्थापना 1966 में हुई थी. कंपनी की लिस्टिंग 1995 में हुई थी. यह पहले शर्ट से जुड़ा मैटेरियल बनाती थी. इसके बाद कंपनी ने इलास्टिक टेप व मेडिकल टेप समेत इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट भी बनाना शुरू कर दिया. यह एक स्मॉल कैप कंपनी है. कंपनी को बीती अप्रैल-जून तिमाही में 3.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 72.32 फीसदी अधिक है. हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में गिरावट हुई है. संभव है कि यह मुनाफा खर्च में कटौती के कारण दिख रहा हो.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE Sensex, Earn money, Nifty, Share market, Stock market

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स