आधे दाम पर मिल रही हैं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, चमक कर साफ होंगे घर के कपड़े

Picture of Gypsy News

Gypsy News

इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सही डील मिल जाती है. बात करें वाशिंग मशीन की तो अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो हाथ से कपड़े घिस कर धो रहे हैं, क्योंकि उनके घर में वाशिंग मशीन नहीं है. लेकिन अगर आप कोई नई वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं, जिससे कि आप ब्रांडेड वाशिंग को करीब आधे दाम पर भी खरीद सकते हैं.

Whirlpool 7 kg मैजिक क्लीन 5 Star फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड Washing Machine को ग्राहक 19% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 19,350 रुपये के बजाए सिर्फ 15,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर HDFC कार्ड के तहत अलग से डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. ये 740rpm स्पीड के साथ आती है. ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, सेकेंड भर में चलेगा पता, लोग नहीं जानते ये ट्रिक!

LG 7kg स्मार्ट Diagnosis और स्मार्ट इन्वर्टर फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 16% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 20,990 रुपये के बजाए सिर्फ 17,490 रुपये में खरीद सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,490 रुपये के डिस्काउंट पर भी लाया जा सकता है.

Samsung 7 kg डायमंड ड्रम फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 19% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. छूट के बाद इसे 19,800 रुपये के बजाए 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े-RO के साथ की ये गलती तो जल्दी होगा खराब, सालों साल चलाने के लिए लोग करते हैं ये आसान जुगाड़

Haier 6.5 kg 5 Star Oceanus Wave Drum फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 38% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 22,000 रुपये के बजाए 13,490 रुपये में घर ला सकते हैं.

Whirlpool 7.5 kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन में हीटर लगा हुआ है, जिससे कपड़े और भी चमक जाएंगे. फ्लिपकार्ट से इस वाशिंग मशीन को 18% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसे 23,750 रुपये के बजाए 19,240 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Tags: Save Money, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स