घायल पड़े मिलें कुत्‍ता या गाय तो मुंह न फेरें, इस नंबर पर कर दें कॉल, ले जाएगी एंबुलेंस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Free Animal Ambulance: रास्‍ते में कहीं जाते हुए अगर आपको कोई आवारा जानवर घायल या बीमार अवस्‍था में दिखता है तो आप क्‍या करते हैं? क्‍या आप उसकी मदद के लिए आगे आते हैं या चुपचाव अपने रास्‍ते निकल जाते हैं? अगर आप मदद तो करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि कैसे करें तो आपको बता दें कि अब से आप घायल या बीमार कुत्‍ता या गाय दिखने पर एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस आएगी और इस जानवर को उठाकर इलाज के लिए ले जाएगी.

पहली बार आवारा पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. इसे हरियाणा राज्‍य के सीएसआर ट्रस्‍ट और डीएलएफ फाउंडेशन ने मिलकर शुरू किया है. फिलहाल इसे सिर्फ गुरुग्राम शहर में शुरू किया गया है. सभी आवारा जानवरों के लिए गुरुग्राम में अपनी तरह की पहली निःशुल्क पशु एम्बुलेंस सेवा होगी.

एचएससीएसआरटी के सह-संयुक्त सचिव और गुरुग्राम के उपायुक्त आईएएस निशांत कुमार यादव और डीएलएफ फाउंडेशन की सीईओ गायत्री पॉल ने एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. जिसके तहत हरियाणा सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग के सहयोग से संकटग्रस्त आवारा जानवरों को समय पर चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए एंबुलेंस को शुरू किया गया है.

बता दें कि एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से फ्री होगी और इससे चोट और दुर्घटनाओं से पीड़ित आवारा जानवरों को लाभ मिलेगा. यह गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित पशुपालन विभाग के उप निदेशक कार्यालय में तैनात रहेगी. और पूरे गुरुग्राम जिले के साथ-साथ हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी जरूरत के अनुसार अपनी सेवाएं प्रदान करेगी.

इस नंबर पर करें कॉल
कुत्ते, गाय आदि सहित आवारा जानवर अक्सर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में दुर्घटनाओं और चोटों का शिकार होते हैं. तत्काल चिकित्सा देखभाल न केवल उनकी पीड़ा को कम करेगी बल्कि उनके जीवित रहने और ठीक होने की संभावनाओं को भी काफी हद तक बढ़ाएगी. ऐसे में लोग आपातकालीन नंबर 112 के माध्यम से इस सेवा का लाभ उठा सकते है. कॉल करने पर राज्य सरकार का ऑफिस इन कॉल्‍स का जवाब देगा.

गुरुग्राम के पशु प्रेमियों को राहत
इस बारे में निशांत कुमार यादव ने कहा, ‘साथ मिलकर, हम एक देखभाल करने वाला समुदाय बनाते हैं जहां हर निवासी, प्यारे दोस्त भी शामिल हैं, यह वास्तव में मायने रखता है.’ वहीं गायत्री पॉल ने कहा,’ डीएलएफ फाउंडेशन पशु कल्याण को बढ़ावा दे रहा है और इस क्षेत्र में कई पहल की गई हैं. हम आवारा जानवरों के लिए इस पहल में हरियाणा सरकार का समर्थन करते हैं और एक पशु एम्बुलेंस वैन के लिए योगदान दिया है. हमें उम्मीद है कि यह कदम सरकार को दुर्घटनाओं और चोटों के मामले में बहुत जल्‍दी चिकित्सा देखभाल के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव डालेगा यह गुरुग्राम में पशु प्रेमियों के लिए एक बड़ी राहत होगी.’

Tags: Gurugram, Health

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स