पुष्पा झुकेगा नहीं…! पुलिस की गिरफ्त में बेखौफ बोला अपराधी- चोरी नहीं, मर्डर करने गया था

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Viral News: कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म “पुष्पा: द राइज” की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर आज भी कायम है. हालांकि, ‘पुष्पा’ की दीवानगी ने आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कई युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव भी डाला है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चोरी के आरोप में पुलिस ने माटीगाड़ा से एक शख्स को गिरफ्तार किया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद आरोपी के हावभाव देखकर पुलिस को भी हंसी आ गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रहा है. आरोपी की पहचान मोहम्मद अफजल के रूप में हुई है. 

अल्लू अर्जुन की फिल्म का सनसनीखेज डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं” उन अपराधियों के बीच मशहूर हो गया है जो अब खुलेआम जघन्य अपराध करने की बात स्वीकार कर रहे है. चोरी के मामले में  हिरासत में लिया गया शख्स कैमरे को देखते हुए विक्ट्री साइन बना रहा होता है और चिल्लाते हुए कहता है ‘पुष्पा झुकेगा नहीं.’ 

सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा पुलिस ने कथित तौर पर लाखों की चोरी के आरोप में एक बदमाश को पकड़ा था और उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करना था. हालांकि, पूरी कानूनी कार्रवाई के दौरान, आरोपी पुष्पा का डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं…” कहते हुए दिखा. उसने गुरुवार को गिरफ्तारी के दौरान मीडिया द्वारा पूछे जाने पर बताया, ‘वह चोरी नहीं करता… बल्कि छीन कर खाता है. वह चोरी करने नहीं बल्कि हत्या करने के इरादे से गया था.’

पंजाब: पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल समेत 6 पर FIR, 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन खरीद से जुड़े मामले ने बढ़ाई मुसीबत

मोहम्मद अफजल पर आरोप है कि उसने माटीगाड़ा की न्यू कॉलोनी एरिया में 20 सितंबर को एक व्यक्ति के घर में चोरी की थी. इसकी रिपोर्ट माटीगाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी. माटीगाड़ा पुलिस ने अपने सूत्रों के जरिए इस लड़के को विश्वास कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया था तथा उसके कब्जे से चोरी गए सोने के गहने, सोने की चेन, चूड़ियां, लॉकेट और कुछ नगद रुपये बरामद किए थे.

Tags: Crime News, Siliguri News, West Bengal Police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स