BJP सांसद ने निशिकांत दुबे ने किया हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर, द‍िखाया गजब का उत्‍साह, यात्र‍ियों ने ली सेल्‍फी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने रव‍िवार को द‍िखाई थी 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
पहली यात्रा के दौरान दुबे के साथ पार्टी के साथी सांसद एसएस अहलूवालिया भी साथ रहे
पटना को दो तो बंगाल को म‍िल चुकी है 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

हावड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जर‍िये देश में विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों को रविवार को एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना क‍िया. पीएम मोदी (PM Modi) ने पश्चिम बंगाल को एक साथ दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. लंबे इंतजार के बाद बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा के बीच दो सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने रविवार को हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat) ट्रेन में यात्रा की. इस स्वदेशी ट्रेन की पहली यात्रा के दौरान दुबे के साथ पार्टी के साथी सांसद एसएस अहलूवालिया और पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा भी साथ रहे.

बताते चलें कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस की 9 नई ट्रेनों की शुरुआत होने के बाद बंगाल को अब तक 5 और ब‍िहार को 2 ट्रेनों की सौगात म‍िल चुकी है. इन नई ट्रेनों में पटना- हावड़ा एवं रांची- हावड़ा वंदे भारत प्रमुख रूप से शामिल है. इससे पहले बंगाल को 3 वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी थीं. रव‍िवार को शुभारंभ के अवसर पर पटना-रांची और हावड़ा स्टेशनों पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे थे.

24 सिंतबर से जसीडीह होकर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, अब इतने घंटे में पटना व हावड़ा की दूरी होगी तय

पश्चिम बंगाल की अन्य 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा-पुरी और न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी हैं, जिनको क्रमशः 30 दिसंबर (पिछले साल), 18 मई, 2023 और 29 मई, 2023 को हरी झंडी दिखाई गई थी. रविवार की देर शाम को हावड़ा-पटना ट्रेन हावड़ा जंक्शन पहुंची. हावड़ा जंक्शन पहुंचने पर लोगों में इसको लेकर गजब का उत्‍साह देखा गया. लोगों ने इसकी सेल्‍फी ली और ढोल बजाकर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत भी किया. यात्रियों ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वदेशी ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया.

केंद्र सरकार के फैसले की यात्र‍ियों ने की सराहना
आसनसोल की यात्री इशिका ने कहा कि मैं यहां भारत में वंदे भारत जैसी ट्रेनों की सुविधा देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं. हमने आसनसोल से हावड़ा तक वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन में यात्रा की. इसका अनुभव बेहद ही शानदार रहा. जो लोग इस स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन में सफर करेंगे, वे समझ सकेंगे कि यह ट्रेन सामान्य ट्रेनों से अलग क्यों है. यह ट्रेन उन लोगों के लिए भी है जो आरामदायक और सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं. एक अन्य यात्री ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अच्छा फैसला है. यात्री ने कहा, यह पहले किया जा सकता था.

9 ट्रेनों के जर‍िये 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को म‍िलेगा बढ़ावा
इस बीच, पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ मित्रा ने कहा कि यह पटना-हावड़ा वंदे भारत पटना और देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी. बीजेपी सांसद अहलूवालिया ने कहा कि यह ट्रेन बीरभूम और बांकुड़ा समेत कई अन्य जिलों के लिए फायदेमंद होगी. वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी के मेक इन इंडिया विजन के तहत सरकार की एक पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत ज‍िन 9 ट्रेनों को हरी झण्डी दिखायी वो 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. यह 9 ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी.

Tags: Nishikant dubey, PM Modi, Vande bharat, Vande bharat train, West bengal

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स