नई दिल्ली. भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल भी लगने लगेंगे. इसी क्रम में फ्लिपकार्ट भी बिग बिलियन डेज सेल की आयोजन करेगा. फिलहाल सेल की तारीख सामने नहीं आई हैं. लेकिन, कंपनी 28 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन डील्स का खुलसा जरूर करेगी. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी तारीख को कौन सी स्मार्टफोन कंपनी के डील्स सामने आएंगे.
फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल के दौरान स्मार्टफोन्स के अलावा लगभग बाकी सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. ग्राहकों को फोन्स पर एक्सचेंज पर अतिरिक्त छूट और बैंक डिस्काउंट भी देखने को मिलेंगे. साथ ही ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे. सेल में ग्राहकों को नए फोन्स की लॉन्चिंग भी देखने को मिलेगी.
किस दिन आएंगे किस कंपनी के ऑफर्स?
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को Motorola की डील्स, 29 को Vivo के, 30 को Infinix के, 2 अक्टूबर को Nothing के, 3 अक्टूबर को Samsung के, 4 अक्टूबर को Poco के, 5 अक्टूबर को Google Pixel के, 6 अक्टूबर को Realme के, 7 अक्टूबर को Xiaomi के और 8 अक्टूबर को Oppo की डील्स सामने आएंगी.
आप अपने पसंदीदा कंपनी के ऑफर्स के सामने आने का इंतजार कर सकते हैं. हो सकता है कंपनी इसी समय फोन को प्री सेल में उतार दे या फिर किसी निश्चित दिन पर सारे फोन्स की बिक्री शुरू की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने फिलहाल कुछ स्मार्टफोन्स के नाम बताए हैं जिन पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. ये फोन्स Vivo T2 Pro 5G, Galaxy S21 FE और Realme C53 के नाम शामिल हैं.
.
Tags: Flipkart, Flipkart deal, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 16:36 IST