फ्रिज आज की तारीख ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है. ये जरूरी होम अप्लायंस है जो बचे हुए खाने, फल और सब्जियों को ताजा रखने के काम आता है. खाने को रखने के चलते ये गंदा भी होता रहता है. ऐसे में एक निश्चित अंतराल में इसकी सफाई भी जरूरी होती है. लेकिन, साफ करते भी कई तरह की सावधानियां रखनी होती हैं ताकि फ्रिज बेहतर तरीके से साफ भी हो और इसे कोई नुकसान भी न पहुंचे. आइए इस बारे में जानते हैं कि कैसे इसे आप आसानी से और घर पर ही मौजूद प्रोडक्ट्स से चकाचक कर सकते हैं.