हाइलाइट्स
वायु प्रदूषण सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है.
एयर पॉल्यूशन में रहने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
Air Pollution Linked To Mental Illness: दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त प्रदूषण गंभीर स्तर पर है. सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. सर्दी-गर्मी हो या बरसात, दिल्ली और इसके आस-पास के शहरों की हवा की क्वालिटी अक्सर खराब श्रेणी में रहती है. एयर पॉल्यूशन का असर लोगों की हेल्थ पर बुरी तरह होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अत्यधिक वायु प्रदूषण लोगों को मेंटल प्रॉब्लम्स का मरीज बना सकता है. इसका खुलासा एक ब्रिटिश स्टडी में हुआ था. इसमें पता चला था कि प्रदूषण के कारण मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है और लोग एंजाइटी व डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. साथ ही जिन लोगों को पहले से मेंटल डिजीज हैं, उनकी कंडीशन पॉल्यूशन की वजह से और भी ज्यादा खराब हो सकती है. ऐसे लोगों को प्रदूषित जगहों पर नहीं रहना चाहिए.
ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकेट्री में प्रकाशित हुई इस स्टडी में पता चला है कि वायु प्रदूषण में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने से एंजाइटी और डिप्रेशन के मामलों में उछाल आ सकता है. जहरीली हवा को आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं से भी जोड़ा जा सकता है. शोधकर्ताओं की मानें तो प्रदूषित स्थानों में रहने वाले लोगों को मेंटल डिसऑर्डर का खतरा ज्यादा होता है. एक अन्य शोध में पाया गया है कि वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की याददाश्त कमजोर हो सकती है और डिमेंशिया का जोखिम बढ़ जाता है. वायु प्रदूषण मानव शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचा सकता है और इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर बुरी तरह होता है.
साल 2021 में किंग्स कॉलेज लंदन और ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की रिसर्च में पता चला था कि जहरीली हवा में मौजूद नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड के संपर्क में आने पर मेंटल इलनेस से जूझ रहे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की नौबत आ सकती है, क्योंकि इससे मेंटल इलनेस ट्रिगर हो सकती है. पॉल्यूशन की वजह से मेंटल इलनेस काफी सीरियस हो सकती है. इतना ही नहीं, वायु प्रदूषण डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी की वजह बन सकता है. जहरीली हवा आपके ब्रेन के अलावा फेफड़ों और हार्ट के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. पॉल्यूशन की वजह से सांस संबंधी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ें- टॉयलेट में जाकर कभी न करें यह काम, वरना जिंदगीभर रहेगा अफसोस, इस दर्दनाक बीमारी के बन जाएंगे मरीज
यह भी पढ़ें- ठंड में शरीर को हीटर बना देंगी ये 5 सब्जियां, हड्डियां भी बनाएंगी चट्टान सी मजबूत, यकीन न हो तो करें ट्राई
.
Tags: Air pollution, Delhi air pollution, Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 14:11 IST