poco x6 pro launching on 11 january first phone to launch in india with xiaomi hyperos expected price-पहली बार इस फोन में मिलेगी Xiaomi वाली खासियत, 11 जनवरी को करेगा एंट्री, मुंह देखते रहेंगे पोको, वीवो

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पोको अपने नए X सीरीज़ के दो फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस सीरीज़ में पोको X6 और पोको X6 Pro होने की उम्मीद की जा रही है जिसे 11 जनवरी 2024 को पेश किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स को कंफर्म कर दिया है जिससे कि इसके कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के बारे में पता चला है. पोको द्वारा X पर शेयर किए पोस्ट से मालूम हुआ है कि आने वाले सीरीज़ का प्रो वेरिएंट भारत का पहला ऐसा फोन होगा जो कि HyperOS स्किन पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा. हालांकि इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट पोको X6 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.

इस फोन की लॉन्चिंग शाम 5:30 बजे होगी और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि पोको X6 प्रो स्मार्टफोन लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट द्वारा संचालित होगा. दूसरी तरफ वेनिला पोको X6 मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC की खासियत दी जाएगी.

फ्लिपकार्ट पर पोको X6 सीरीज़ की एक माइक्रोसाइट लिस्ट की गई है, जिससे पता चलता है कि ये स्मार्टफोन वाइल्ड बूस्ट 2.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन से लैस होंगे. यह नई तकनीक मोबाइल टाइटल खेलते समय तेज़ लोडिंग टाइम, स्मूथ गेमप्ले और ज़्यादा सटीक प्रतिक्रियाएं प्रदान करने का दावा करती है.

हीट मैनेजमेंट के लिए, पोको X6 सीरीज के स्मार्टफोन में स्टेनलेस स्टील 5000mm2 वेपर चैंबर की सुविधा होगी. इसके प्रो वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज भी हो सकती है.

इसके अलावा, पोको X6 सीरीज़ के मॉडल में 120Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है. कैमरे के तौर पर सीरीज़ के दोनों फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर हो सकता है। आने वाले फोन में 67W फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

Tags: Poco, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स