नई दिल्ली: इंसानियत किस कदर खत्म होती जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाग से महज एक फूल तोड़ने की सजा के रूप में एक शख्स ने बच्चे की मां की नाक काट दी. दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना कर्नाटक की है, जहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ यह वारदात हुई है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक के बेलगावी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने गुस्से में आकर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नाक काट दी, क्योंकि उसके बच्चों ने उसके बगीचे से फूल तोड़ लिए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना मंगलवार को बेलगावी जिले के बासुरते गांव में हुई. आरोपी की पहचान कल्याणी मोरे के रूप में हुई है. आरोपी कल्याणी मोरे ने 50 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुगंधा मोरे के साथ झगड़ा किया और गुस्से में आकर उसकी नाक काट दी, क्योंकि उसके बच्चों ने उसके बगीचे से फूल तोड़ लिए थे.
नाक काटे जाने की वजह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छटपटाने लगी. उनकी नाक से लगातार खून बह रहा था. खून से लथपथ सुगंधा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहहाल, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर और पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, एक अन्य मामले में कर्नाटक के बेलगावी जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को कथित तौर पर बंधक बनाकर उसका यौन उत्पीड़न किया गया. इस संबंध में 20 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. बैलहोंगल पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में महिला ने कहा कि वह अपनी कृषि भूमि पर अतिक्रमण के मामले में अदालत में गई थी. उन्होंने कहा कि जब मैं बस स्टॉप पर थी, अचानक 25 से 30 लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. उन्होंने मेरे बाल खींचे और मेरे निजी अंगों को छुआ.
.
Tags: Crime News, Karnataka
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 13:22 IST