traffictail

ये हैं ‘दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स’, कीमत जानकर आपको भी लग जाएगा शॉक! आ जाती टाटा नैनो

SHARE:

नई दिल्ली. Louis Vuitton अपने असाधारण डिज़ाइन और महंगे प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है. ये एक फ्रेंच लग्जरी ब्रांड है जो बैग, बेल्ट और क्लोदिंग के लिए पॉपुलर है. लेकिन, इस लग्जरी कंपनी ने अब गैजेट्स की दुनिया में भी एंट्री ले ली है. Louis Vuitton के वायरलेस ईयरफोन्स ने इंटरनेट पर यूजर्स के बीच सनसनी पैदा कर दी है. वजह है इसकी कीमत. इसे दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स भी कहे जा रहे हैं. इनकी कीमत टाटा नैनो कार से भी ज्यादा है.

हम यहां बात कर रहे हैं Louis Vuitton Horizon Light Up Earphones की. इन ईयरफोन्स को इस साल मार्च में रिलीज किया गया था. इस गैजेट को लेकर इंटरनेट यूजर्स शॉक में हैं. क्योंकि, इस डिवाइस की कीमत $1,66o यानी लगभग 1,38,204 रुपये है. इसकी कीमत में सुपर प्रीमियम iPhone आ जाएगा. टाटा की नैनो कार भी 1 लाख में आ जाती थी.

ये हैं ईयरबड्स की खूबियां
इन ईयरबड्स को लाइटवेट एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है. साथ ही यहां पॉलिश्ड सफायर की परत भी दी गई है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और बैकग्राउंड नॉइस-एलिमिनेटिंग माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. इसमें यूजर्स एक बार में दो अलग-अलग सोर्सेज से ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. ये 5 कलर ऑप्शन में आते हैं.

इस गैजेट की बैटरी लाइफ 28 घंटे की है. ये बैटरी स्टेनलेस स्टील कैरी केस के साथ मिलेगी. जो बतौर पावर बैंक काम आएगा. यहां सिग्नेचर मोनोग्राम को सभी जगहों पर देखा भी जा सकता है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment