04
सैमसंग गैलेक्सी एम04 (Samsung Galaxy M04 Light Green) की कीमत भी दस हजार रुपये से कम है. 4GB रेम, 128GB स्टोरेज, MediaTek Helio P35 Octa Core 2.3GHz प्रोसेसर, एंड्रॉयड 12, 13MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप, 5एमपी फ्रंट कैमरा और 5000mAH lithium-ion बैटरी इसकी प्रमुख खासियतें हैं. अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एम04 की फिलहाल ₹8,499 में मिल रहा है.