पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के कत्थक तल शेरशाह रोड का है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक 35 वर्षीय बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. आनन-फ़ानन में गंभीर रूप से घायल बालू कारोबारी को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कॉलोनी निवासी बालू कारोबारी बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि प्रहलाद कुमार अपने बेटे और भतीजे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कत्थक तल के पास हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के पिता बैद्यनाथ प्रसाद और उनके भाई सूरज कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में मोहल्ले के ही रहने वाले त्रिलोकी कुमार और उसके साथियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
मृतक के पिता बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रहलाद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने बताया कि मोहल्ले के हीं कुछ लोगों से प्रहलाद का मामूली विवाद चल रहा था. मृतक के भाई सूरज कुमार ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला त्रिलोकी कुमार आए दिन उनके भाई प्रहलाद कुमार पर कमेंट किया करता था. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रहलाद का उसके साथ झगड़ा भी हुआ था. सूरज कुमार ने त्रिलोकी कुमार पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
मौके पर मौजूद आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 12:15 IST