ठंड में भी ओवरहीट हो रहा फोन तो रजाई में बैठे-बैठे कर लें ये टोटके, नहीं पड़ेगी दुकान पर दिखाने की जरूरत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

सर्दी के मौसम में अगर आपका स्मार्टफोन गर्म (Overheat) हो रहा है तो चिंतित होने की जरूरत है. मगर इतनी भी चिंता न करें कि भागकर दुकान पर पहुंच जाएं. गर्मी में फोन के ओवरहीट होने की समस्या तो काफी आम है, लेकिन आजकल स्मार्टफोन्स में ढेरों ऐप्स के बैकग्राउंड में चलते रहने के कारण ठंडे मौसम में भी अकसर फोन गर्म होने लगते हैं. इसके उपाय काफी आसान हैं और आप घर में बैठे-बैठे भी कुछ चीजें फॉलो करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

1. बाहरी हीट न पड़ने दें

गर्मी में डायरेक्ट सनलाइट फोन पर पड़ती है तो फोन हीट होने लगता है. मगर सर्दी में लोग फोन पकड़कर अकसर हीटर या बलोअर के सामने बैठ जाते हैं. ऐसे में डायरेक्ट हीट फोन पर पड़ती है और बैटरी के साथ-साथ फोन की पूरी बॉडी गर्म होने लगती है. आपको अपने फोन को हर तरह की डायरेक्ट हीट से बचाना चाहिए.

2. स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें

फोन की ब्राइटनेस को बढ़ाकर रखने से बैटरी को ज्यादा ताकत से काम करना पड़ता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप ब्राइटनेस को ऐसे लेवल पर सेट रखें, जिससे बैटरी पर ज्यादा लोड न पड़े और आप आसानी से स्क्रीन में देख-पढ़ भी सकें. आपको स्क्रीन टाइमआउट की अवधि भी कम सेट करनी चाहिए. जैसे ही आप फोन को रखें तो जल्द ही फोन की स्क्रीन ऑफ हो जाए.

3. सही चार्जर का इस्तेमाल

अकसर यूजर एक गलती करते हैं कि फोन के साथ आए चार्जर के अलावा किसी दूसरे से फोन चार्ज करते हैं. हीटिंग के मामले में यह करना काफी खतरनाक है. आपको हमेशा वही चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए, जो कंपनी ने आपके फोन के लिए ही बनाया है. आजकल फोन के साथ चार्जर नहीं आते तो पुराने चार्जर से ही काम चलाने की कोशिश करते हैं, जोकि सही नहीं है. यदि आप एक नया फोन लेते हैं तो आपको उसी के लिए बना चार्जर भी लेना चाहिए.

4. फोन में Unused Apps को ऑफ रखें

फोन में रखी सभी बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में चलती रहती हैं. ये डेटा और बैटरी दोनों को लगातार कंज्यूम करती हैं. ऐसे में जो भी ऐप्स बैकग्राउंड में चल रही हों, उसे तुरंत किल करें अथवा बंद करें. यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप नीचे दी गईं 3 लाइन्स वाले बटन पर टैप करें और जो ऐप्स रनिंग में उन्हें बंद करने के लिए X (क्रॉस) पर टैप करें. ऐसे में सभी ऐप्स किल हो जाएंगी. यदि 3 लाइन नहीं दिखती हैं तो आप नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करेंगे तो ऐप्स दिखने लगेंगी. आप उन्हें एक-एक करके स्वाइप अप कर देंगे तो भी ऐप्स बंद हो जाएंगी.

5. फोन कवर या केस हटा दें

हर फोन से हीट (कम या ज्यादा) तो निकलती ही है. यदि फोन पर सेफ्टी केस लगा हुआ है तो हीट को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलता. यदि आपको फोन लगातार हीट होता है तो आपको केस के बिना ही फोन को रखना चाहिए. हालांकि केस हटाकर फोन को यूज करने के लिए आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

6. ब्लूटूथ बंद कर लें

इस बारे में भी लोग अनजान हैं. होता ये है कि यदि ब्लूटूथ ऑन है और आपके डिवाइस से कनेक्ट नहीं है तो भी आपका फोन दूसरे डिवाइस को स्कैन करता रहेगा. ऐसे में बैटरी का यूज होगा और हीट भी पैदा होने लगेगी. आप ये सुनिश्चित करें कि यदि यूज में नहीं है तो ब्लूटूथ बंद हो.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tips and Tricks

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स