राहुल गांधी ने क्राउडफंडिंग में दिया इतना चंदा, जानें कांग्रेस को क‍िस राज्‍य के लोगों ने द‍िया सबसे ज्‍यादा डोनेशन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मुंबई. अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. कांग्रेस ने भी इस चुनाव के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस ने हाल ही में ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पूरे देश के लोगों से चंदा ले रही है. बीते 48 घंटों के भीतर उसे 1.13 लाख से अधिक लोगों ने कुल 2.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इसकी जानकारी कांग्रेस ने शेयर की है. कांग्रेस पार्टी का ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ गत सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा 1.38 लाख रुपये के अंशदान के साथ शुरू किया गया था.

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर यह अभियान शुरू किया गया है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान के तहत अंशदान दिया है. राहुल गांधी ने 1.38 लाख रुपये का चंदा पार्टी को दिया है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी को 48 घंटों में मिले कुल चंदे की 80 प्रतिशत की राशि यूपीआई के माध्यम से मिली.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के ऐप पर 20,000 से अधिक साइबर हमले हुए और ज्यादातर साइबर हमले विदेशों से हुए, साथ ही डेटा चोरी के मकसद से भी 1,340 हमले हुए. सूत्रों के अनुसार अभियान के पहले 48 घंटों में 1,13,700 से अधिक लोगों ने अंशदान दिया, जिससे पार्टी को कुल 2.81 करोड़ रुपये मिले. अधिकतम अंशदान देने वाले राज्यों में महाराष्ट्र (56 लाख रुपये), राजस्थान (26 लाख रुपये), दिल्ली (20 लाख रुपये), उत्तर प्रदेश (19 लाख रुपये) और कर्नाटक (18 लाख रुपये) शामिल हैं.

अजय माकन ने पोस्ट कर दी जानकारी
कांग्रेस पार्टी के इस अभियान की जानकारी राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दी थी. इसके बाद अजय माकन ने भी पोस्ट कर अपनी डोनेट राशि का खुलासा किया है. अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने क्राउडफंडिंग अभियान के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का चंदा दिया है. साथ ही मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि जो भी हमारी विचारधारा में विश्वास रखते हैं, उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं.’ बीते रोज राहुल गांधी ने इस क्रउडफंडिंग में डोनेट कर पोस्ट शेयर किया था. इसका एक वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने इसकी जानकारी दी थी.

Tags: Rahul gandhi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स