राजस्थान: बांसवाड़ा में मिली युवक की लाश, सिर और गले पर चोट के हैं गहरे निशान, हत्या की आशंका

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
राज तालाब थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक की घटना

आकाश सेठिया.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक में बुधवार को एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान हुसैनी चौक निवासी तौफीक पुत्र अकबर के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना राज तालाब थाना पुलिस को दी जिसके बाद थाना अधिकारी कैलाश सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक का पिता सऊदी अरब में रहता है और वह अपने परिवार का इकलौता पुत्र है.

स्थानीय लोगों के अनुसार तौफीक मंगलवार रात 10 बजे तक मोहल्ले में अलाव तापते हुए देखा गया था. लेकिन सुबह उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. मृतक के सिर और गले में चाकू के निशान होने की वजह से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या के कारणों का पता चलाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने मृतक तौफीक के शव को पास्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रखवाया है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रेलवे ट्रैक पर मिली थी युवक की लाश
उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा जिले में बीते 21 अक्टूबर को अंबापुरा में रतलाम- डूंगरपुर निर्माणाधीन रेल लाइन पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए अंबापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थानाधिकारी के मुताबिक भोजिया खुर्द का रहने वाला जीवणा झाड़ फूंक के बहाने घर से निकला था. लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों के द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई थी. पुलिस ने इस मामले में युवक के पिता को हत्या के शक के आधार पर नामजद किया था.

Tags: Banswara news, Crime News, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स