AC कोच में घुस आई बे-टिकट यात्रियों की भीड़, हर तरफ मची अफरा तफरी, VIDEO देख रेलवे ने दिया ये जवाब

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. ट्रेन के फर्स्ट एसी डिब्बे में बिना टिकट यात्रियों की भीड़ का एक वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. रेलवे यात्री स्वाति राज ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स के माध्‍यम से इसे शेयर किया. अपनी निराशा व्यक्त करते हुए उन्‍होंने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए. भारतीय रेलवे को इसमें टैग करते हुए उन्‍होंने इसपर तत्काल एक्‍शन की मांग की थी.

यह वीडियो महानंदा एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट टियर डिब्बे का है. बिना टिकट यात्री ट्रेन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं. स्‍वाति राज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, पीएम नरेंद्र मोदी और रेलवे को इसमें टैग करते हुए लिखा, ‘यह महानंदा 15483 में एसी फर्स्ट टियर की वर्तमान स्थिति है. मैं मैनेजमेंट से इसे तुरंत जांचने का अनुरोध करती हूं क्योंकि हम इसके लिए अतिरिक्त भुगतान कर रहे हैं. हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें:- इस देश में 2 महीने में 800 बार भूकंप से कांपी धरती, ज्‍वालामुखी फटा तो जमीन में पड़ गई 3.5KM लंबी दरार, दहशत में लोग

रेलवे का जवाब
मामले की गंभीरता को  देखते  हुए रेलवे की तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया दी गई. उन्‍होंने इस एक्‍स पोस्‍ट पर जवाब देते लिखा, रेलवे सेवा ने उनसे तत्काल कार्रवाई के लिए अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर साझा करने का आग्रह किया. ”हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. रेलवे सेवा ने लिखा, ”आप अपनी चिंता सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या त्वरित समाधान के लिए 139 डायल कर सकते हैं.”

AC कोच में घुस आई बे-टिकट यात्रियों की भीड़, हर तरफ मची अफरा तफरी, VIDEO देख रेलवे ने दिया ये जवाब

लोगों ने क्‍या कुछ लिखा?
इस बीच, वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बड़ी संख्‍या में इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पहले भी कई यात्रियों ने एसी कोच में यात्रा करने के लिए मोटी रकम खर्च करने के बाद भी होने वाली कठिनाइयों के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. एक यूजर ने लिखा, ”उच्च कीमत चुकाने के बाद यात्रियों को अतिक्रमणकारियों से ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह भारतीय रेलवे की शर्मनाक विफलता है. टीसी बहुत भ्रष्ट हैं, और ट्रेनों में कोई सुरक्षा नहीं है. ऐसी अव्यवस्थित, भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रा करने से बेहतर है कि हम उड़ान भरें!”

Tags: Indian railway, Latest viral video, Railway News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स