हाइलाइट्स
सवाई माधोपुर में हुई बड़ी वारदात
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे
सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा थाना इलाके के बरनाला गांव की बैरवा ढाणी में आज एक खेत पर एक युवक युवती के शव पेड़ पर लटके हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पेड़ पर शव लटके होने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने बाटोदा थाने पर घटना की सूचना दी. सूचना के बाद बाटोदा थानाधिकारी हरिमन पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया.
थानाधिकारी हरीमन ने बताया कि शवों की शिनाख्त विष्णु बैरवा (23) और चाइना बैरवा (21) के रूप में हुई. दोनों ही युवक युवती बैरवा ढ़ाणी के रहने वाले थे. उनके मकान भी आमने-सामने थे. पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी बरनाला की मोर्चरी में रखवाए. बाद में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है. हालांकि मामले की औपचारिक पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी.
गांव में पसरा मातम
सूत्रों की मानें तो युवती की सगाई कहीं दूसरी जगह हो जाने के बाद दोनों युवक युवती ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. दोनों एक ही गोत्र के होने के कारण उनका प्यार परवान नहीं चढ़ सका. इसलिए दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया. प्रेम कहानी के इस दुखद अंत को लेकर गांव में गमगीन माहौल है.
राजस्थान में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं. वहीं कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें रिश्तेदार युवक और युवती का प्रेम परवान नहीं चढ़ पाने के कारण उन्होंने जान दे दी. बहरहाल बाटोदा पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है. बाद में दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी.
.
Tags: Love Story, Rajasthan news, Sawai madhopur news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 20:16 IST