विपक्ष के हंगामे पर बड़ा एक्शन, लोकसभा से आज और 49 सांसद निलंबित, अब तक 142 हुए सस्पेंड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्लीः संसद सुरक्षा चूक मामले पर सदन में शुरू हुए हंगामे के कारण आज एक बार फिर कुल 49 विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड किए गए बड़े नेताओं में कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर, सपा की सांसद डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, फारूख अब्दुल्लाह, सुदीप बंधोपाध्याय, मनीष तिवारी, दानिश अली. एसटी हसन, माला रॉय, सुशील कुमार रिंकू और सुप्रिया सुले के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही अबतक 142 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. बीते 18 दिसंबर को संसद के कुल 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया था.

वहीं संसद से विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किस मुंह से संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहेंगे ये लोग, जिसे तरह से इन्होंने विपक्ष के साथ बर्ताव किया है, अगली बार ये लोग आ जाएंगे तो संविधान खत्म हो जाएगा. वहीं पिक्ष के विरोध पर मंगलवार को सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे सदन में तख्तियां लाकर देश की जनता का अपमान कर रहे हैं. हाल के चुनावों में मिली हार के बाद वो हताश हैं. यदि उनका यही व्यवहार जारी रहा तो वे अगले चुनाव के बाद वापस नहीं आएंगे. ये फैसला हो चुका था कि वे सदन में नहीं आएंगे. ये स्पीकर के सामने तय हुआ था.

Tags: Loksabha, Parliament Winter Session

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स