traffictail

OMG: किस पर करें विश्वास! बैंक खातों से CSP संचालक ही ले उड़ा एक करोड़, जानिए पूरा मामला

SHARE:

हाइलाइट्स

बैंक खातों से एक करोड़ लेकर हुआ फरार सीएसपी संचालक.
सीएसपी सेंटर में ताला लटका देख खाताधारी घंटों किया हंगामा. 

लखीसराय. बिहार के लखीसराय में एक सीएसपी संचालक ने खाताधारियों से धोखाधड़ी करते हुए एक करोड़ से अधिक की निकासी कर फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में खाताधारियों ने सीएसपी के पास पहुंचकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने खाताधारियों को अंधेरे में रख अवैध ढंग से निकासी भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी संचालक सेंटर पर ताला जड़ एकाएक लापता हो गया. जब इस बात का पता खाताधारियों को लगा तो वे इकट्ठे हो गए और पुलिस से एक्शन की मांग की.

मामला सदर प्रखंड के अहमरा गांव का है. यहां खाताधारियों को अंधेरे में रख अवैध ढंग से निकासी करने वाला सीएसपी संचालक सेंटर पर ताला जड़ एकाएक लापता हो गया. जिसके बाद बड़ी संख्या खाताधारी सीएसपी के पास पहुंच कर हंगामा किया. इस धोखाधड़ी मामले का गंभीर आरोप बैंक के सीएसपी संचालक लखीसराय निवासी सूरज कुमार पर है. वहीं, सूचना मिलते ही भारती स्टेट बैंक के अधिकारी मृत्युंजय सहाय मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
बैंक अधिकारी मृत्युंजय सहाय बताया कि सीएसपी संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही पीड़ित का अवैध ढंग से निकासी की गई रुपये को वापस दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएसपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं खाताधारक
वहीं, खाताधारक जितेंद्र पासवान ने बताया कि लगभग सात सालों से इस गांव में सीएसपी का संचालन किया जा रहा था. पिछले कुछ दिनों से सीएसपी संचालक द्वारा पासबुक पर मैनुअल तरीके से इंट्री किया जा रहा था. इस बारे में पूछने पर प्रिंटर मशीन खराब रहने की बात कही जाती थी. बताया जा रहा है कि दर्जनों उपभोक्ताओं ने जब पैसा निकालने पहुंचे तो पता चला उनके खाते में पैसा ही नहीं है, जिसके बाद खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया.

क्या कहते हैं बीजेपी जिलाध्यक्ष
बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया. बैंक के अधिकारी सभी गरीबों की पैसा वापस करवाएं. बहरहाल, बिहार में नन बैंकिंग कंपनियों के द्वारा बिहार के लोगों के साथ प्राय: धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे हैं,

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime In Bihar

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment