धीर राजपूत/फिरोजाबाद : फिरोजाबाद में किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को बहुत जल्दी थकान महसूस होने लगती है. साथ ही साथ थोड़ा सा चलने पर कमजोरी होने लगती है. किडनी की बीमारी की वजह से एनीमिया, थकावट और कमजोरी होने लगती है. सर्दियों के मौसम में जिला अस्पताल में एक दिन में सैकड़ों मरीज डायलिसिस के लिए आ रहे हैं. इस मौसम में डॉक्टर भी डायलिसिस के मरीजों को बहुत ही सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.
किडनी के मरीज को अक्सर डायलिसिस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. आम बोलचाल की भाषा में अक्सर आपने अपने आसपास यह कहते सुना होगा कि फलां व्यक्ति का किडनी खराब है जिसकी वजह से हॉस्पिटल में उसका डायलिसिस किया जा रहा है. गौरतलब है कि डायलिसिस के दौरान मरीज के ब्लड को साफ करने की कोशिश की जाती है. क्योंकि किडनी खराब होने के बाद इंसान का ब्लड साफ नहीं हो पाता तो ऐसे में डायलिसिस के जरिए उसे साफ करने की कोशिश की जाती है. इस पूरे प्रोसेस के दौरान खून में जमा गंदगी, और टॉक्सिक पदार्थ को बाहर निकाला जाता है. डायलिसिस के दौरान एक बात का खास ख्याल रखना है मरीज के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का लेवल मेंटेन रहे.
बढ़ रही मरीजों की संख्या
डायलिसिस स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में रोजाना 50 से 60 मरीज डायलिसिस करने के लिए आ रहे हैं. यह ऐसे मरीज है जिनके गुर्दे अंतिम स्टेज पर पहुंच गए हैं और डायलिसिस के अलावा इन मरीजों के लिए कोई अन्य इलाज संभव नहीं है.
कब पड़ती है डायलिसिस की जरूरत?
फिरोजाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टर मनोज कुमार ने डायलिसिस के मरीजों के लिए सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को डायलिसिस की जरूरत तब पड़ती है जब उसकी दोनों किडनी सही से काम नहीं करता है. या यूं कहें कि दोनों किडनी पूरी तरह से फेल है. किडनी फेल होने का जोखिम खासकर उन लोगों को ज्यादा बढ़ जाती है जो डायबिटीज के मरीज या बीपी के मरीज है. उन्हें किडनी फेल होने की समस्या हो सकती है.
डायलिसिस के वक्त इन बातों का रखें ध्यान
⦁ ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच समय-समय पर करवानी चाहिए.
⦁ डॉक्टर की सलाह के अनुसार खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.
⦁ डायलिसिस के वक्त शरीर को इन्फेक्शन से बचाने की जरूरत है. इसके लिए साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखें.
⦁ किडनी के मरीज को पानी और दूसरे तरल पदार्थ कम से कम पीने के लिए कहा जाता है. ऐसे लोगों को डायलिसिस पर जाने से पहले और बाद में कम कम से कम पेय पदार्थ पीने चाहिए.
⦁ किडनी के मरीज को जो भी दवाएं दी गई हैं उन्हें निर्धारित समय पर लेना जरूरी है
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. न्यूज 18 किसी थी तथ्य की पुष्टि नहीं करता)
.
Tags: Firozabad News, Health News, Life18, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 17:02 IST





