महंगे iPhone जैसा दिखता है ये बजट फोन, कीमत लगभग 5,900 रुपये, खूबियां एक से बढ़कर एक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Tecno Spark Go 2024 को मलेशिया और फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को Tecno Spark Go 2023 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. नए फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर भी दिया गया है. ये बैक पैनल दिखने में iPhone 14 Pro मॉडल जैसा है. ये एक बजट स्मार्टफोन है. इस फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Tecno Spark Go 2024 को गोल्ड, ब्लैक, स्किन और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. मलेशिया में फोन की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए RM 399 (लगभग 7,200 रुपये) रखी गई है. वहीं, फिलीपींस में इस वेरिएंट की कीमत PHP 3,899 (लगभग 5,900 रुपये) रखी गई है. फिलीपींस में फोन की बिक्री 25 नवंबर से होगी.

ये भी पढ़ें: धमाकेदार डील! Samsung का तगड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाला फोन मिल रहा इतना सस्ता!

Tecno Spark Go 2024 के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark Go 2024 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन में डायनैमिक पोर्ट फीचर भी दिया गया है. ये स्क्रीन के टॉप में मौजूद है. डायनैमिक पोर्ट पिल-शेप वाला पॉप-अप एनिमेशन है जो ऐपल के डायनैमिक आईलैंड से इंस्पायर्ड है.

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें Mali G57 GPU, 4GB रैम (8GB तक वर्चुअल रैम) और 128GB तक स्टोरेज के साथ UniSoC T606 प्रोसेसर दिया गया है. कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन Android T-Go edition ओएस पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और एक AI कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा भी मौजूद है. Tecno Spark Go 2024 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. ये एक 4G फोन है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi, Tecno

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स